• About

शिखा…

शिखा…

मासिक अभिलेखागार: जनवरी 2020

दायरे सोच के

28 मंगलवार जनवरी 2020

Posted by शिखा in Uncategorized

≈ 6s टिप्पणियाँ

(तृतीय अध्याय – करण)

-उलझते-सुलझते धागे –

हमारे अलग होने के दर्द को बच्चों ने बहुत झेला है। अक्सर लोग अपनी तकलीफ़ों को स्वयं निमंत्रित करते हैं।अगर हम अपने रिश्तों को महत्व नहीं देते तो अंज़ाम कष्टदायी होता है। यही हमारे साथ हुआ था।

अगर नैना नहीं जाती तो भी क्या होता? उन दिनों मैं सिर्फ गुस्से में था… शायद थोङे दिनों में मेरा गुस्सा शांत हो जाता और मैं सब स्वीकार कर लेता, पर अगर शांत नहीं होता तब ?

नैना ने कोशिश की बात करने की पर मैं सुनना नहीं चाहता था । फिर भी अगर वह रहती तो उसके सब्र का बाँध तो तब भी टूटता, अगर घर नहीं छोङती तो झगङे तो होते ही….।रात-दिन के कलह से बच्चों की परवरिश कैसी होती? तब भी उन्हें बहुत सहना होता। अभी बच्चों को हमारा अलग-अलग ही पर प्यार तो मिला और क्लेश के बीच रहते हुए, हम साथ तो होते पर हमारा प्यार व देखभाल नहीं मिल पाती।
एक अन्य महत्वपूर्ण बात है कि हमने दूसरी शादी नहीं की ।नैना ने तो शायद सोचा भी नहीं होगा पर मेरे पास तो प्रस्ताव आए थे, घर मे सबने ज़ोर भी डाला था, मन में भी आया कि कर लूँ दूसरी शादी, अपने को एक चांस देने का मन भी हुआ पर बच्चों को न खो दूँ! इस भय ने मुझे शादी करने से रोक दिया था।
दुष्यंत को बुरा लगा कि मैंने उसकी माँ को दोष दिया या यह भी सही है मैं भी उसे कहाँ समझ रहा हुँ, वह जो करना और सीखना चाहता है उसमें कमियाँ ही निकालता रहता हुँ।

दुष्यंत बातुनी है,जो उसके मन में होता है कह देता है, वह आता है तो उसकी बातों से घर में रौनक आ जाती है। पर वह भावुक भी है, प्रत्येक बात को गहराई से लेता है। जब छोटा था, तब मेरे गुस्से से डर जाता था। नैना के जाने से मेरे अंहकार को बहुत चोट पहुँची थी और मैं चाहता था कि वह ज़माने की ठोकरे खा कर फिर मेरे दरवाजे आए, जबकि जानता था ऐसा नहीं होगा । इसीलिए मैं बच्चों की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहता था, सोचा जब बच्चों को अकेले संभालेगी, उनके सारे खर्चे उठाएगी तब थक हारेगी, तो मैं तमाशा देखूँगा। भूल गया बच्चों को तो वही संभालती थी, बात सिर्फ खर्चे की ही तो थी।
यही होता है हम अपने-अपने अहं को जिताने के लिए बच्चों को मोहरा बनाते हैं। हमने भी यही तो किया था। जब बच्चे मुझ से मिलने आते तब भी मैं गुस्से में ही होता, यह डर मज़बूत हो जाता कि वह नहीं आएगी । समाज के सामने जिस अपमान और जिल्लत का सामना करना पङ रहा था उससे मैं तिलमिला रहा था यह भूल गया था कि बच्चों को भी समाज का सामना करना पङ रहा होगा और उनके मासूम मन पर कैसी गुज़र रही होगी।
मुझे तो सिर्फ अपना अपमान याद था, मुझे छोङ कर नैना ने मेरा अपमान किया था।

सबके कहने से मैं उसके पास गया था, उसे वापिस लाने के लिए, एक नई शुरूआत की बात भी की थी, पर वह नहीं मानी …. और मैं अपमानित हो कर वापिस आ गया था।
मेरी तकलीफ बच्चों के सामने ही उबल पङती थी, उनके सामने भी मैं एक पिता की तरह नहीं, अपितु एक चोट- खाए पुरूष की तरह ही होता था। बच्चे सहम रहे हैं, यह देख कर भी मैं अनदेखा करता रहता , अगर दुष्यंत बिमार नहीं पङता, उसकी बिमारी ने मुझे सचेत किया कि अगर बच्चे भी मेरे जीवन से चले गए तो मेरे जीवन में खुशी कहाँ बचेगी!

आज फिर दुष्यंत नाराज़ हो कर गया है, यह घर उनका वो घर नहीं है, जहाँ शाम को लौट कर आना ही है, यहाँ इनका कोई कोना नहीं है, वैसा सामान नहीं है, जिसके बिना….,इस घर को भी उनके प्रतिदिन आने की आदत नहीं हैं। पर कभी-कभी यह भी उनके न आने के अहसास से गमगीन हो जाता है। यूँ इस घर में भी उनके अपने कोने है, उनके सामान की अलमारियाँ, उनका कमरा, पलंग, सब वैसा ही उनका अपना है जैसे पहले था, जब भी दोनों आते हैं उनके कोने खिल उठते है, वैसे तो पूरा घर खिल उठता है।
दुष्यंत के बनाए चित्र, रंग ब्रश फोटो….। उसके जाने के बाद भी, उसकी रौनक का अहसास दे जाते हैं। पर ये सब उसकी वो जरूरतें नहीं जिसके लिए उसका आना अनिवार्य हो…

विचित्रा अब रहने नहीं आती है, पर यह घर उसका 8-10 दिन में प्रतीक्षा करने लगता है। जब से उसकी माँ इस घर को छोङ गई है, विचित्रा ने ही इस घर को संभाला है। 10 वर्ष की विचित्रा सप्ताह में एक बार आती थी पर आते ही अपने नन्हें हाथों से घर को संवारना शुरू कर देती थी। मैं जानता था कि उसे इस घर व मुझे छोङ जाने का दुःख था साथ ही इसीलिए अपनी माँ से नाराज़ भी थी ।मैं खुश था कि वह अपनी माँ के इस फैसले से बहुत नाखुश है। विचित्रा बहुत कम बोलती है, लेकिन उसका चुप गुस्सा पता लगता है। मैं भी कभी उससे बात करने का अधिक प्रयास नहीं करता हुँ। वह शुरू से चुपचाप मेरा ध्यान रखती थी, उसकी निगाहें मेरी हर छोटी व बङी जरूरत समझ लेती व मुझे पता भी नहीं लगता था और वे पूरी भी हो जाती थी, जब छोटी थी तब वह अपने चाचा व बुआ की सहायता ले लेती थी। पर अब तो वह सिर्फ बङी नहीं समझदार भी हो गई है।

मैं जानता हुँ कि वह धीरे-धीरे अपनी माँ के बहुत करीब हो गई है। पर मेरे और उसके बीच दूरी नहीं होते भी एक दीवार है।यूँ वह मुझे बहुत अच्छी तरह समझती व पहचानती है।
मैंने कभी उस दीवार को हटाने की कोशिश नहीं की है, क्योंकि मैंने उसे अपनी पुत्री से अधिक दुनियावी दृष्टि रखते हुए उसे एक सामान्य लङकी के रूप में ही देखा । इसीलिए जब वह घर संभालती तो उसकी प्रशंसा करता उस पर दुलार भी आता पर साथ ही अंदर से यह स्वीकार करता कि एक लङकी को यह सब आना चाहिए।

मेरे मन में कहीं यह रहता कि यह लङकी है तो अवश्य अपनी माँ पर ही गई है, जबकि जानता था कि उसके मन में अपनी माँ के लिए नाराज़गी भरी हुई है।
दुष्यंत तो अब कई बार हँसते हुए कहता है, “पापा, मैं नहीं, दीदी आप पर गई है।”
वह बहुत अच्छी हाॅकी खिलाङी थी, मैं भी अपने समय में काॅलेज टीम में था। फिर भी मैंने विचित्रा के खेल को प्रोत्साहित नहीं किया अपितु मैं अफसोस करता कि दुष्यंत किसी ऐसे खेल में भाग नहीं लेता है।

मैं हमेशा यह चाहता था कि दुष्यंत की विचार शैली बहुत पैनी हो, हर विषय में उसकी गहरी पकङ हो, इसके लिए मैं हमेशा दुष्यंत के साथ किसी न किसी विषय पर चर्चा करता था। चर्चा के समय अगर विचित्रा अपने कोई विचार प्रकट करती तो उसे प्रोत्साहित करने के स्थान पर अनसुना कर देता।जबकि जानता था कि वह वाद-विवाद प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतती है, परिणामतः उसने मुझ से दूरी बना कर रखी थी।

दुष्यंत कहता है,”आपने कभी दीदी को सुना नहीं, वह तो स्वयं ही हर विषय में अच्छी पकङ रखती थी, और उसकी विचार शैली बहुत स्पष्ट होती है। आपको दीदी से भी बातें करनी चाहिए थी।”

पर इन सबके बाद भी वह कभी मेरी लापरवाहियों के लिए मुझ पर गुस्सा भी करती, तब कम बोलने वाली विचित्रा न जाने कैसे मुखर हो जाती और मैं चुपचाप उसकी फटकार सुनकर मुस्कराता रहता था । शायद हर पुरूष को हर समय एक माँ चाहिए होती है।

दुष्यंत सही कहता है, विचित्रा में मैं अपने गुण देख पाता हुँ। जब उसने समाजशास्त्र विषय चुना था तो मैंने यही सोचा था कि इतना कठिन विषय कैसे कर पाएगी? आज वह लेक्चरार है । मुझे अपनी बेटी पर गर्व है।

मैं जानता हुँ कि मैंने उसके साथ अन्याय किया है, जो कम बोलता है, उससे भी हमें बात करनी चाहिए, आखिर मैं तो उसका पिता हुँ। उसने कभी मुझ से कुछ नहीं मांगा था । दुष्यंत की ही फरमाइशे चलती थी, मैं दुष्यंत के लिए कुछ लेता तो विचित्रा के लिए भी लेता और विचित्रा बिना किसी नखरे के खुशी-खुशी ले लेती थी। एक-दो बार ऐसा हुआ कि दुष्यंत ने मुझे बताया कि विचित्रा को ड्रेस पसंद नहीं आई है। मैने उससे कहा ,” बेटा, इस बार इसे रख लो, अगली बार तुम्हारी पसंद की लाऊँगा।” पर उसने विश्वास दिलाते हुए कहा, ” दुष्यंत झूठ बोलता है, मुझे बहुत पसंद है।”

कुछ समय पहले ही दुष्यंत ने मुझे बताया था,” पापा, दीदी के मेरे से भी ज्यादा नखरे हैं। माँ तो हमेशा उसके साथ बाजार जा कर परेशान हो जाती है, उसे आसानी से वस्तुएँ पसंद नहीं आती हैं। वह आपकी पसंद पहनती है या अपनी…….।”
” उसने आपके दिए सारे गिफ्ट आज तक संभाल कर रखे हैं, मेरे तो पता नहीं कहाँ गए?”

मेरी बेटी बहुत समझदार है, उसके मन में मेरे लिए कितना प्यार व सम्मान है। शायद खुन के रिश्ते ही हमें समझ पाते हैं।
अपने और दुष्यंत के बीच आए इस दुराव के लिए मुझे विचित्रा से ही बात करनी चाहिए। पर वह भी बहुत दिनों से नहीं आई है।8-10 दिन में उसका चक्कर लग जाता है पर इस बार तो 15 दिन हो गए है। 2-3 दिन में फोन करके मेरी दवाई व खाने के लिए पुछताछ करती रहती है, इस बार फोन भी नहीं आया….। शायद दुष्यंत ने सब बताया होगा तो वह भी नाराज़ हैं। तभी नहीं आई,उसके स्पर्श के बिना घर कैसा विरान लग रहा है। देख रहा हुँ, चादरें इत्यादि गंदे है,जगह-जगह जाले हो रहे हैं। यह कामवाली अम्मा भी कोई भी काम अपनी अक्ल से नहीं करती है। पर विचित्रा के लिए भी यह सिर्फ उसके पापा का घर है। यहाँ तो सिर्फ इन दोनो की बचपन की यादें हैं, वे यादें जिनमें हम सब साथ रहते थे।

मैं जानता हुँ कि वह नाराज़ है इसीलिए नहीं आई है। तब भी उसने आना बंद कर दिया था, उसका दिल टूटा था।मैं उसकी बारहवीं कक्षा के परिणाम से बहुत गर्व महसूस कर रहा था और इस उपलक्ष्य में घर पर एक छोटी पार्टी रखी थी। उसके सभी मित्र आए थे, लङके भी थे।मुझे लङकों से कोई परेशानी नहीं थी। पर विचित्रा सबसे जिस तरह बात कर रही थी, वे सब कुछ मेरे लिए आश्चर्य की बात थी। मैंने कभी विचित्रा को इतना खुश और उछल- कूद व शोर मचाते नहीं देखा था और वो भी सब लङकों के साथ….। मुझे अचानक अहसास हुआ कि मेरी बेटी बङी हो गई है। यह भी कि अब हमें उसकी विशेष सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए।
” क्या कर रही है, उसकी माँ?”
उसी समय मेरे व्यवहार में आए बदलाव को सबने महसूस किया था, पार्टी बेरौनक हो गई थी।उस दिन विचित्रा दुखी हो कर गई थी ।मैंने उसकी माँ को फोन पर बहुत सुनाया था ।
और उसका जवाब था, ” तुम कभी अपनों पर विश्वास करना नहीं सीख सके। तुमने अच्छा नहीं किया, आज तुमने अपनी बेटी को भी अपने से दूर कर दिया है।।”
कुछ दिन वह नहीं आई थी फिर उसकी बुआ मीरा ने उसे समझाया और शायद उसकी माँ ने भी समझाया था।
उसके बाद उसने मेरे से एक विशेष दूरी बना ली थी और थोङी अधिक गंभीर हो गई थी।

पर 15दिन हो गए है, दोनों की कोई खबर नहीं है, मैंने भी दोनो को फोन नहीं किया कई बार सोचा करूँ, पर नहीं किया…..।
इसी सोच-विचार में बैठा था कि देखा अम्मा ने अपनी बेटी के साथ घर की सफाई जोर-शोर से शुरू कर दी है।
मैंने पुछा,” आज कैसे इतनी सफाई?”

“दीदी का फोन आया था, कल आ रही हैं, साथ ही कह रही थी कि घर साफ मिलना चाहिए। आप तो जानते हैं कि हम कितना भी कर लें, दीदी को कमी नज़र आ ही जाएगी। अब की बार तो बहुत दिन बाद आ रही हैं।”

विचित्रा आ रही है, यह सुनकर खुशी हुई पर बुरा लगा कि उसने मुझे फोन क्यों नहीं किया?
उसका जवाब भी अम्मा ने ही दिया “आपका स्वीच ऑफ था तो मुझको ही बोली कि आपको बता दूँ ।” और जो सामान खत्म हो रहा है, उसकी लिस्ट भेज दें तो वह मंगवा लेगी।
मैंने धीरे से कहा कि “कहीं बाहर गई हुई थी क्या? इतने दिन से कोई ख़बर नहीं?”
अम्मा एकदम हैरत से बोली,” अरे ! क्या आपको नहीं मालुम?”
फिर धीरे से बोली,” बहनजी का एक्सीडेंट हो गया था तो 2-3 दिन हाॅस्पिटल में रहीं थी। अब ठीक हैं, चिन्ता की बात नही है।”
मैं एकदम बोला,”मुझे खबर तो करनी थी।

“सोचने लगा, बच्चों को पैसे की जरूरत न हो, अकेले दोनो संभाल रहे हैं, इन बच्चों का भी मेरे सिवाय कौन है?
अपने पर गुस्सा आ रहा था कि” मैंने ही बच्चों को फोन क्यों नहीं किया? न जाने किस संकोच में रहता हुँ। अपने आप सोच लिया कि बच्चे नाराज़ हैं।”
फिर सोचा विचित्रा को कहुँ कि कल दुष्यंत को भी साथ लाए।

क्रमशः

Advertisement

दायरे सोच के

15 बुधवार जनवरी 2020

Posted by शिखा in Uncategorized

≈ एक टिप्पणी छोड़ें

(द्वितीय अध्याय – दुष्यंत)

-घुटते मन-

आज मैने अच्छा नहीं किया, मुझे पापा से ऐसे बात नहीं करनी चाहिए थी। पहले भी मेरी पापा से कई बार बहस हुईं है , लेकिन व्यक्तिगत स्तर पर कभी हमने एक-दूसरे को तकलीफ नहीं पहुँचाई थी। हम सामाजिक, राजनीतिक व अन्य विषयों पर चर्चा करते थे, बचपन से पापा मुझे विभिन्न विषयों पर बात करने के लिए प्रोत्साहित करते थे।

ऐसा नहीं कि उन्होंने पहले कभी मेरे द्वारा कला को ही अपना जीवन उद्देश्य चुनने के लिए आलोचना नहीं करी थी। गाहेबेगाहे, जब भी मौका मिलता तो वह अपनी अनिच्छा या कहुँ चिन्ता प्रकट करते रहे थे। पर मैंने कभी उनसे बहस नहीं की थी । बचपन से यह अहसास था कि कुछ बातों में वह परपंरवादी हैं।
लेकिन आज जब बात माँ के प्रति कङवाहट प्रकट करते हुए कही गई तो न जाने यह रोष कैसे प्रकट हो गया था। चाहे जो भी हो मुझे उनसे इस तरह और ऐसे शब्दों से बात नहीं करनी चाहिए थी।
मैं और पापा मित्र नहीं थे, पर मैं उनसे बहुत खुल कर बात कर लेता हुँ। मैं हमेशा अपनी जरूरतों के लिए उनसे पैसे मांगता रहता था, हमारी शिक्षा के लिए अपनी समस्त जिम्मेदारी उन्होंने पूर्ण की थी। बेशक उन्हें हमारे विषयों के प्रति न केवल अरुचि अपितु नाराज़गी रही हो ।

मैं तब सिर्फ आठ वर्ष का था, जब माँ मेरे और दीदी के साथ हमारे घर से अलग दूर एक मकान लेकर रहने लगी थी। माँ ने हमारा एडमिशन अपने कला विद्यालय में करा दिया था। दीदी को माँ के विद्यालय में पढ़ना अच्छा नहीं लगा था, पर मैं खुश था। एक तो माँ पास में थी, दूसरे यह कला विद्यालय होने के कारण यहाँ सभी कलाओ में प्रशिक्षण की समुचित सुविधाएँ थी। यह विद्यालय हमारे पहले विद्यालय से अलग था, क्योंकि यहाँ कलाओं के साथ विद्यार्थी को विभिन्न खेलों में विद्यार्थी की रुचि अनुसार भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जाता था। यही कारण था कि बाद में दीदी को यह विद्यालय बहुत पसंद आ गया था। वह बहुत अच्छी हाॅकी खिलाङी बन कर विद्यालय टीम के साथ दूसरे शहरों में खेलने जाती थी।

मुझे पापा से दूर रहना बहुत अखरा नहीं था, पर कुछ याद है कि दीदी कुछ समय तक माँ से नाराज़ रहीं थी। बाद में जब हम दोनो इस योग्य हुए कि उन दिनों की बात आपस में कर सकते थे, तब दीदी ने स्वीकार किया कि आरम्भ में वह माँ को समझ नहीं सकी थी। हालांकि मैं हैरान था क्योंकि मैं तो माँ को हमेशा समझता था, उनकी तकलीफ पहचानता था।
हम प्रत्येक शनिवार व रविवार पापा के साथ बिताते थे। दादा-दादी, चाचा व बुआ सबसे मिलते थे। जबकि मेरा मन होता माँ भी साथ हो, पर माँ ने आरम्भ में ही पूर्ण सच्चाई के साथ समझाया था कि “तुम्हारे माँ और पापा साथ नहीं रह सकते हैं, तुम्हें मम्मी और पापा दोनों मिलेंगे व उनका प्यार भी, पर अलग-अलग । कई बार सबको हर चीज नहीं मिलती है।” कई वर्षो बाद एक बार माँ ने हँसते हुए कहा, “तुम दोनो ने मेरे लिए त्याग किया है।”

यह सच्चाई थी कि हम पापा से दूर नहीं हुए थे। उनसे बराबर मिलते व प्रतिदिन फोन पर बातें करते थे।
यह बात तो दीदी ने भी स्वीकार की थी कि जब हम साथ रहते थे, तब हम पापा के साथ इतना समय नहीं बिताते थे। शनिवार- रविवार को भी पापा को अक्सर अपने कुछ काम होते थे, बहुत कम वह हमारी बातें ध्यान से सुनते थे। लेकिन अलग रहने पर सिर्फ शनिवार- रविवार ही मिलते पर पापा पूरा समय हमें देते थे। वह अपने सभी काम पहले ही निबटा देते ताकि हमें अपना पूरा समय दे सके।वह हमारे साथ खेलते, घुमाते और हमारी पढ़ाई भी देखते थे।

पर आरम्भ में ऐसा नहीं था, वह शुरू में हमसे मिलने के लिए इतने उत्सुक नहीं होते थे और जब मिलते तो अक्सर झुँझलाए और और गुस्से में होते थे। फिर भी हम उनसे मिलना चाहते व शनिवार की प्रतीक्षा बेताबी से करते थे, मैं तो शुक्रवार से ही अपना बैग लगाने लगता था। मुझे उत्सुकता होती कि वह अकेले कैसे रहते हैं? अपना घर, कमरा सब देखने व वहाँ रहने का मन होता था। पर माँ के बिना उस घर में रहना, सोना अच्छा नहीं लगता था। जबकि इस नए मकान में पापा की कमी नहीं लगती थी। वैसे मैं कल्पना करता था कि अगर पापा भी यहाँ आए तो वह कहाँ सोएँगे? उनका सामान कहाँ रखा जाएगा। पर उनके बिना बुरा भी नहीं लगता था। क्योंकि यहाँ उनकी हमें आदत नहीं थी। मेरा मन होता माँ से कहुँ कि कभी वह भी हमारे साथ अपने घर चलें, पर नहीं कहता क्योंकि याद आ जाता उनका वह चेहरा जब उन्होंने कहा,
” कई बार सबको हर चीज़ नहीं मिलती है।” उस चेहरे में दुःख से अधिक अपराध बोध अधिक था।
मैं अक्सर सोचता था कि क्या उन्हें अपना घर याद नहीं आता होगा? फिर बहुत दिन बाद जब माँ ने अपना मकान बनाया और अपने किराए के फ्लेट से निकल कर हमने माँ के बनाए नए मकान में शिफ्ट किया था। माँ बहुत खुश थी।
पर जैसा दीदी, कहती है, ” तु बात करते हुए सही समय का ध्यान नहीं रखता है।”
मैंने माँ की बहुत बङी खुशी के समय उनसे सवाल किया, ” क्या आपको कभी अपना घर छोङने के बाद उस घर और पापा की याद नही आती थी?।”
सवाल करते ही, मैंने देखा दीदी मुझे गुस्से से देख रही थी। और मेरी माँ! हमेशा की तरह शांत जैसे वह मेरे अंदर के सभी सवालों को जानती-पहचानती थी। इसीलिए उत्तर बहुत सहजता और सरलता से दिया था अब तो चेहरे पर कोई उदासी व अपराधबोध भी नहीं था।
” हम 12 वर्ष साथ रहे थे। वह मकान तुम्हारे पापा और मैंने बहुत शौक से बनाया व सजाया था, इसीलिए घर व गृहस्थी की याद आती थी, पर उनकी याद ? मैं स्वयं हैरान रही हुँ कि कभी उनकी याद तो दूर, जीवन में उनकी कमी भी महसूस नहीं हुई। ”
फिर एक गहरी सोच के साथ बोली,” शायद यही कारण था, हमारे अलग होने का…। ”
माँ के इतना कहते ही मुझे बचपन की वह छोटी घटना याद आई, हम सो रहे थे कि मेरी आँख खुल गई थी, पापा गुस्से में चिल्ला रहे थे। मैं महसूस करने लगा था कि पापा आजकल माँ से नाराज़ रहते थे, उनसे गुस्से में ही बात करते थे। उन दिनों मुझे उनसे डर लगने लगा था।
यह डर कहीं न कहीं अभी भी मन में ज़मा है। पापा हम पर कभी गुस्सा नहीं करते थे पर क्योंकि मैं समझता था कि माँ पापा के गुस्से के कारण ही उनसे अलग हुई थी, इसीलिए यह डर दर्द के रूप में मेरे अंदर ऐसे बसा था कि उससे अलग होना असंभव था। मैं हैरान हुँ कि मैंने आज उनसे यह कैसे कह दिया था?
माँ को नहीं बताया, बताने पर नाराज़ तो नही होंगी, पर यह जरुर कहेंगी कि आजकल बच्चे अपने माता-पिता से अधिक खुले होते हैं इसीलिए आसानी से उन पर अपना आक्रोश प्रकट कर देते हैं।
माँ भी कोई बहुत उदार विचारों की नहीं हैं, आजकल के बच्चों के life style पर उनकी टिप्पणियाँ सुनने को मिलती रहती है। पिछले दो वर्षो से माँ और मेरे बीच अच्छी तरह बातचीत हो पाती है, उससे पहले तो मात्र बहस ही होती थी। यूँ तो मैं बचपन से ही माँ से ही जिद करता था और उनके न मानने पर गुस्सा करता व रूठता भी था। पर हम माँ- बेटे के बीच यह सब इतना स्वाभाविक था कि हमें कभी लगा नहीं कि मेरे व्यवहार में कोई त्रुटि है।

लेकिन जब मैं 15-16 वर्ष का हुआ तो मेरी माँ एक जासूस माँ बन गई थी। ऊपर से उदार दिखती ,पर चोरी- छिपे मेरी पूरी खोज-बीन रखती थी, इसी कारण मेरी उनसे झिकझिक हो जाती थी। अब तो हँसी भी आती है, यह माता-पिता भी कितने डरे रहते हैं!

माँ को भी हर समय डर रहता कि मैं किसी गलत रास्ते में न पङ जाऊँ। टी. वी. सीरियल व अन्य कार्यक्रमों में वह जो भी देखती उसका प्रभाव मेरे प्रति उनके व्यवहार में प्रकट होने लगता था। मेरी अनुपस्थिति में वह मेरे सामान की तलाशी लेती थी। मेरे दोस्तों पर कङी निगरानी रखती थी ।जब मैं काॅलेज जाने लगा तब मेरी माँ मेरे नए मित्रों से इतने प्रश्न करती कि वे मेरे घर आने से कतराते थे। विशेष तौर पर लङकियों से मेरी दोस्ती उनके लिए सबसे बङी परेशानी का सबब होता था। बचपन से हम लङकियों के साथ पढ़ रहें थे , वे भी हमारी मित्र होती थी, सब कुछ माँ जानती थी, फिर भी उन्हें घबराहट रहती थी। मेरी हर नई लङकी से दोस्ती पर वह अपनी पैनी नज़र रखने लगी थी । वह हर लङकी को मेरी गर्लफ्रेंड बना देती थी और उन्हें लगता कि मेरा उससे सभी तरह का रिश्ता बन गया है। एक दिन मुझे बहुत गुस्सा आया जब मैं अपने मित्र निलेश की बहन रिया से बात कर रहा था और माँ ने देखा तो मुझ से उनका सवाल था, ” क्या रिया भी तेरी गर्लफ्रेंड है?” मुझे बहुत गुस्सा आया था।
और मैंने बहुत दुःख से कहा था कि ” आप मेरे चरित्र को गिरा हुआ समझती हो कि मैं हर लङकी को अपनी गर्लफ्रेंड बना लेता हुँ।”
फिर दीदी ने मुझे समझाया था कि” माँ को फ्रेंड और गर्लफ्रेंड में अंतर नहीं पता है।”
मैं आश्चर्यमिश्रित निगाहों से दीदी को देख रहा था।
” माँ युनिवर्सिटी में पढ़ी हैं।लङके-लङकियाँ साथ पढ़ते थे। ऐसा कैसे हो सकता है कि वह लङके और लङकी की मित्रता नहीं समझती हो।”

मेरे मन में आए सवाल का जवाब दीदी ने तुरंत दिया,” हमारे माता-पिता के समय में यह कहा जाता था और जिसे वह आज भी सच समझते हैं, कि ‘लङका- लङकी कभी दोस्त नहीं हो सकते हैं।’
“उनके विचार से उनका आपसी रिश्ता सिर्फ आकर्षण का होता है, इसीलिए अगर उनमें गहरी दोस्ती है तो वह प्रेमी-प्रेमिका ही होते है।”
दीदी की बात सुनते ही मेरे मुहँ से निकला, ” क्या बकवास है? पर अब जब ये बङे लोग अनुभवी हो चुके है, तब भी इसी धारणा को सच मानते हैं? माँ से तो मैं यह उम्मीद नहीं कर सकता था ।”

दीदी बोली,”माँ के समय भी अधिकांश लङकियाँ लङकों से कम बात करती थी, ग्रुप में लङके- लङकी होते पर गहरी दोस्ती उसी से होती जिसके साथ वाकई प्रेम होता या यूँ कहुँ कि गहरी दोस्ती का अर्थ- अंत में उनका विवाह होना ही चाहिए।” दीदी सोशयोलोजी में तब एम.ए कर रही थी, इसीलिए वह अपने समाजशास्त्र के ज्ञान को अच्छी तरह परखती रहती थी।
अपनी बात आगे बढ़ाते हुए और थोङा हँसते हुए बोली, ” यह जो आजकल फिल्मों में दिखाते है कि गर्ल फ्रेंड और बाॅय फ्रेंड मिले और उनके बीच रिश्ता हर सीमा पार कर गया है। उसे ही लेकर ये लोग अपने बच्चों के लिए भयभीत होते हैं।”
मैं सुनते ही पहले तो हँसते-हँसते लोट-पोट हो गया, फिर गुस्सा आया कि,” माँ क्या सोचती है? मेरे बारे में उन्हें यह डर सताता है ? फिर यह तो हम लङके- लङकियों पर अत्याचार है। मैं अभी सिर्फ बी.ए. द्वितीय वर्ष में ही हुँ।”
फिर दीदी से पुछा,” क्या तुम्हारे लिए भी ऐसा सोचती हैं? या अपनी लङकी शरीफ और दूसरी के चरित्र को कुछ भी कह दो, मेरी माँ का यह नारीवाद है?, इतना थोथा! जो डर मेरे लिए लगा वह तुम्हारे लिए नहीं लगा?”
दीदी ने जो जवाब दिया उस पर मैं हैरान था और वाकई तब नहीं समझा था पर धीरे-धीरे अब समझ चूका हुँ।

दीदी ने कहा,” मै जैसे-जैसे बङी होती गई वह मेरी दोस्त बनती गई और खुलकर हर बात समझाती थी, दुनिया का सच्चा और कङवा स्वरूप भी और साथ ही उसका विश्वसनीय रुप भी बताती थी। मैं उनसे अपनी सब बातें करती हुँ, अपने दोस्तों( लङका व लङकी ) के बारे में बताती हुँ, हम चर्चा करते हैं, हमारे विचार कई बार मेल नहीं खाते….। पर बात करने के कारण हमारे बीच कोई गलतफहमी नहीं होती है।”
” इन माता-पिता को अपने बेटो के लिए एक अन्य चिन्ता यह भी होती है कि उनका बेटा किसी नशे की आदत का शिकार न हो जाए जैसे ड्रग्स, सिगरेट, शराब आदि। लङकों की संगत पर अधिक निगरानी रखी जाती हैं, लङकियों के लिए ऐसी चिन्ताएँ कम होती हैं ।”

अब मेरा अगला प्रश्न या बैचेनी भरी उलझन,” पर जब मैं बङा होता गया माँ मेरी दोस्त क्यों नहीं बनी, क्यों हर बात खुल कर नहीं समझाई, दुनिया तो जैसी लङकियों के लिए बुरी वैसे लङकों के लिए भी, वह तो जैसे मुझ पर सिर्फ शक करती है और यह तकलीफदायक है।”
दीदी ने कहा,” कारण सिर्फ इतना कि कभी लङकों से दोस्तों की तरह बात नहीं करी तो बात करनी आती नहीं है। बेशक उनके पुत्र हो पर हो तो पुरूष ही न! झिझक की दीवार बीच में बनी रहती है। वह तुमसे बात करना चाहती हैं पर कर नहीं पाती है और यही उलझन तुम दोनों के बीच उलझाव पैदा करती है।”
मैंने फिर कुछ खीझते हुए कहा,” अब इस दीवार और उलझाव का क्या करें?”
दीदी बोली, ” मैं बनती हुँ तुम दोनो के बीच एक कङी और तुम भी कोशिश करना, उनसे लङना बंद करो और बात करो अगर तुम्हें लगता है कि तुम बङे हो गए हो। वैसे भी तुम तो दावा करते हो कि तुम माँ को समझते हो।”
“मैं तुम दोनो को एक कहानी पढ़ने के लिए दूँगी, किसी ने अपने ब्लाॅग में भेजी है। कहानी का नाम है ‘किशोर माँ’। ऐसा लगता है कि जैसे तुम दोनो माँ- बेटे की कहानी हो। किशोर वय का बेटा जो अपने अंदर के बदलाव से परेशान, कुछ उलझा हुआ और अपने को बहुत समझदार मानता है। माँ उसे बच्चा माने यह बात उसे नापसंद है।और उसकी माँ उससे भी अधिक परेशान, दुनिया भर के मिथ उसे सच लगते हैं, अपने किशोर बेटे के हाथ से निकल जाने का डर….। माँ- बेटे के बीच की टकराहट घर की शांति भग करने लगती है।
यह कहानी जरूर इस स्थिति में तुम दोनो की भूमिका स्पष्ट करेगी।”

इन सब कोशिशों के बाद भी थोङा समय लगा पर धीरे-धीरे मेरे बङे होने के साथ माँ से मैं खुल कर बात कर लेता हुँ। उनके मन के भय भी दूर हो गए हैं । यूँ मैं दीदी को छेङता रहता हुँ ,” तुम सब कुछ तो माँ को नहीं बताती हो।”

माँ ने आज की पीढ़ी को समझना चाहा है, ऐसा नहीं कि वह हमारी पीढ़ी के प्रत्येक बदलाव से सहमत हो, पर वह हमें समझना चाहती हैं और जब हम चर्चा करते हैं तो हम भी उनकी पीढ़ी को समझने का प्रयास करते हैं।
पर पापा में जिद है, वह नए विचारों का स्वागत भी नहीं करते है। वह अपने समय के परिवर्तित विचारों को समझ नहीं पाए थे तो हमारी पीढ़ी को कैसे समझ पाएँगे। हमें ही उन्हें समझना होगा। ( यह भी दीदी ने समझाया है)

यूँ भी पापा ने मुझ पर अविश्वास नहीं दिखाया था, जब मैंने काॅलेज जाना शुरू किया तब भी उनका व्यवहार सामान्य रहा था। शायद इसलिए कि हम कम मिलते थे। मेरे कुछ मित्रों के तो पिता ही बहुत सख्त और शक्की थे और कुछ मित्रों के माता- पिता दोनो ने ही जीना मुश्किल कर दिया था। जैसे हम बङे ही बिगङने के लिए हुए हैं।

पापा को तो नाराज़गी थी कि मैं बी. एफ.ए. कर रहा हुँ। मैं जब भी उनसे मिलता वह मुझे यही समझाने की कोशिश करते कि कला में अपना जीवन समर्पित करना मेरी सबसे बङी भूल है। मेरे मित्रों पर या मेरी जीवन शैली पर वह कभी बात नहीं करते थे।
मैंने कभी उन्हें अपने मित्रों से नहीं मिलाया हैं ।अंदर यह भय है कि वह मेरे मित्रों को पसंद नहीं करेंगे। मुझे याद है कि दीदी पर कितनी बुरी बीती थी जब दीदी अपने मित्रों के साथ पापा के पास गई थी।
दीदी के बारहवीं के रिजल्ट की खुशी में पापा ने घर पर एक छोटी-सी पार्टी रखी थी व दीदी को अपने सभी मित्रों को निमंत्रित करने को कहा था। पापा ने तो सहेलियों शब्द का प्रयोग किया था पर दीदी ने अपने सभी मित्रों(लङके व लङकियों) को निमंत्रित कर लिया था।

माँ ने थोङा आगाह भी किया था कि लङको को पापा के पास न लेकर जाए। पर दीदी ने कहा, ” हमारा पूरा ग्रुप है, ऐसा मैं नहीं कर सकती हुँ। फिर पापा जानते हैं कि लङके भी हमारे साथ पढ़ते हैं, तो वे भी हमारे दोस्त हुए ।”

दीदी के मन में माँ के लिए तब भी घर छोङने की नाराज़गी शेष थी। बिना कहे वह अपनी मुखमुद्रा से अपना यह दर्द ज़ाहिर कर देती थी।पता नहीं क्यों दीदी को वे सब बातें याद नहीं है जो मैने महसूस की थी, जबकि दीदी मुझ से बङी थी। दीदी को यही लगता था कि माँ ने घर छोङने में जल्दी की थी, उन्होंने हमारे बारे मे नहीं सोचा, सिर्फ अपने लिए सोचा और हमसे हमारा घर छूट गया था।

अतः माँ ने दीदी को तो फिर कुछ नहीं समझाया पर बुआ को इस स्थिति से अवगत करा दिया था। माँ ने अपने ससुराल के रिश्तों से नाता पूर्णतः तोङा नहीं था , बुआ से तो उनका विशेष स्नेह था।
पार्टी के दिन पापा बहुत खुश थे और चूंकि बुआ ने पहले ही उनसे सब स्थिति स्पष्ट कर दी थी अतः उन्होने दीदी के सभी दोस्तों का खुशी-खुशी स्वागत किया था। लेकिन दीदी को अपने मित्रों के साथ हँसते-बोलते देख उनका गुस्सा बढ़ने लगा था। फिर जिस तरह उन्होंने दीदी को घूर कर देखा तो दीदी पूर्णतः काँप गई थी। कुछ ही देर में सभी को पापा के बदलते व्यवहार को समझने में देर नहीं लगी थी।

पार्टी के खुशनुमा वातावरण में बदली छा गई थी। हम पार्टी से उस दिन वापिस आ गए थे जबकि हम वहाँ रुकने के इरादे से गए थे। दीदी तो बहुत दुखी थी और मुझे बहुत डर लग रहा था, बहुत दिनों बाद लगा, माँ को भी हमारे साथ होना चाहिए था।

जब शुरू में हम पापा से मिलने आते थे और रात उनके साथ बिताते थे तब…… पापा बहुत खुश हो कर हमसे नहीं मिलते थे और रात को तो गुस्से में चीखते- चिल्लाते, माँ के लिए अनाप-शनाप बकते, हम दोनों डरकर एक-दूसरे का हाथ पकङकर सोने का नाटक करते थे।

मैंने ही शायद एक दिन माँ को सब बताया था, नहीं, मुझे याद है, दीदी ने मुझे माँ को कुछ भी बताने से मना किया था।( दीदी के विचार से ये सब माँ के कारण हो रहा है।) पर एक दिन जब पापा के पास से हम लौटे तो मैं बहुत डरा हुआ था और मुझे बुखार आ रहा था। माँ ने बहुत प्यार से कुछ पुछा और मेरे मुँह से थोङा सा वह भेद निकल गया था।माँ ने मेरे दो शब्दों से पूरी कहानी समझ ली थी। फिर मुझे याद है कि पापा मुझ से मिलने आए थे और वायदा किया था, अब वह हमें कभी नहीं डराँएगे। बाद में पता चला था कि दादी ने भी उनसे कहा, ” बीबी तो छोङ कर चली गई है,अब बच्चे भी खोना चाहता है?”

उसके बाद पार्टी के दिन फिर वही डर जागा था। बुआ ने समझ कर चाचा के साथ हमें घर भेज दिया था। घर आने पर हमेशा की तरह हमने माँ को कुछ नहीं बताया था पर माँ के चेहरे पर बहुत उदासी थी। उन्होंने बहुत बाद में बताया था कि फिर उस दिन पापा का फोन उनके पास आया था कि “माँ ने दीदी को बिगाङ दिया है।”

इस घटना के बाद दीदी ने माँ को समझना शुरू किया था। मेरे साथ पापा की कोई ऐसी बात नहीं हुई है, फिर भी मैंने उन्हे नाराज़ कर दिया था।

सदस्यता लें

  • प्रविष्टियां (आरएसएस)
  • टिपण्णी(आरएसएस)

अभिलेख

  • नवम्बर 2022
  • अक्टूबर 2022
  • सितम्बर 2022
  • अगस्त 2022
  • जुलाई 2022
  • जून 2022
  • सितम्बर 2021
  • जुलाई 2021
  • जून 2021
  • अप्रैल 2021
  • मार्च 2021
  • फ़रवरी 2021
  • दिसम्बर 2020
  • नवम्बर 2020
  • अक्टूबर 2020
  • सितम्बर 2020
  • जुलाई 2020
  • जून 2020
  • मई 2020
  • फ़रवरी 2020
  • जनवरी 2020
  • दिसम्बर 2019
  • मई 2019
  • अप्रैल 2019
  • मार्च 2019
  • फ़रवरी 2019
  • जनवरी 2019
  • अक्टूबर 2018
  • अगस्त 2018
  • जून 2018
  • फ़रवरी 2018
  • जनवरी 2018
  • दिसम्बर 2017
  • नवम्बर 2017
  • अक्टूबर 2017
  • सितम्बर 2017
  • अगस्त 2017
  • जून 2017
  • मई 2017
  • अप्रैल 2017
  • मार्च 2017
  • जनवरी 2017

श्रेणी

  • Uncategorized

मेटा

  • पंजीकृत करे
  • लॉग इन

WordPress.com पर ब्लॉग. थीम: Ignacio Ricci द्वारा Chateau।

Privacy & Cookies: This site uses cookies. By continuing to use this website, you agree to their use.
To find out more, including how to control cookies, see here: Cookie Policy
  • फ़ॉलो Following
    • शिखा...
    • Join 290 other followers
    • Already have a WordPress.com account? Log in now.
    • शिखा...
    • अनुकूल बनाये
    • फ़ॉलो Following
    • साइन अप करें
    • लॉग इन
    • Report this content
    • View site in Reader
    • Manage subscriptions
    • Collapse this bar